
बलरामपुर जनपद पंचायत बलरामपुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रणवीर साय को जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 8 पास्ता अनुसूचित जनजाति महिला पद के लिए पहले नामांकन जमा किया गया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रणवीर साय ने बताया कि बलरामपुर जनपद में कुल जनपद सदस्यों की संख्या 18 है व पंच की 1023 है, वहीं सरपंच के लिए 80 पद है। बलरामपुर विकासखंड में कुल 75 ग्राम पंचायत थे और 5 नए ग्राम पंचायत का गठन किया गया। यहां पंच-सरपंच का चुनाव होगा। जवाहर नगर, करकेपा, मुख, अमरपुर व शंकरपुर ग्राम पंचायत बने हैं, जहां सरपंच व पंच का चुनाव होगा। नाम निर्देशन के लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 14 सेक्टर बनाए गए हैं। जहां नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। वहां पर नाम निर्देशन के लिए 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे की अंतिम तिथि तय की गई है। अंतिम तिथि 3 फरवरी है। नामांकन फॉर्म जमा करतीं प्रत्याशी।


