


कोतबा – कोतबा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कारगिल चौक से महज दो सौ मीटर की दूरी में तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर । टक्कर के बाद बाईक सवार साइट में खड़ी टेक्टर के निचे गिरा जिससे उसके सर में गम्भीर चोट आई ।


इथानीय लोगो ने बताया कि घायल आदमी अनिल पैंकरा लैलूंगा किलकिला बताया जा रहा है जो लैलूंगा से बागबहार की ओर जा रहा था तभी सामने की ओर से तेज रफ़्तार कार ने सामने की ओर से टोकर मारी जिससे उसके सिर में गभीर चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार कोतबा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।
