

कोतबा – बढ़ती गर्मी के साथ विद्युत की अंधाधुंध कटौती से लोग परेशान । विभाग के जिम्मेदार जेई के साथ कर्मचारियों की लापरवाही से विद्युत व्यवस्था काफी चरमराई नजर आ रही है । पूरे दिन बिना सूचना के घंटो तक लाइट कट कर दिया जा रहा है वही लाइट कट की जानकारी के लिए सम्पर्क करने पर लापरवाह जिम्मेदार जेई द्वारा कॉल तक नही उठाया जा रहा है सब स्टेशन पर कॉल करने से कर्मचारियों को बिजली कट की जानकारी नही है बताया जा रहा है इस तरह लापरवाही से छेत्र के लोग काफी ज्यादा नाराज है

