

कोतबा – केपील सीजन 5 में ननसिया ने धरमजयगढ़ फ़ाइनल मुकाबले में हराया ननसिया ने मुकाबला 33 रन से जीत हासिल किया । इस मैच में ननसिया ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया । जिसमें ननसिया के ओपनर बल्लेबाज निमेश ओर अनील के पहले विकेट के लिए 30 रनों की अच्छी ओपनिंग पाटनर सीप लगाई जिसके बदौलत ननसिया ने 10 ओवर में 105 रनों के विसाल स्कोर खड़ा किया जिसमें रवि सिंग ने 18 गेंदों में 45 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वही निमेश ने 22 गेंदों में 30 रन बना कर टीम ननसिया का स्कोर 105 रनों पर जा पहुचाया । वही धरमजयगढ़ की टीम ने रनों को चेस करते हुवे केवल 72 रन ही बना पाई इस पारी में धरमजयगढ़ के बल्लेबाजो का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा । इस प्रतियोगिता में फाइलन विजेता रही ननसिया को पहला पुरुस्कार दिया गया वही दूसरा स्थान पर धरमजयगढ़ को दुतीय पुरुस्कार दिया गया ।

