


कोतबा – लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुपाकनी में दो बाईक आपने सामने टकराई । इसमें दो लोगो की मवके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसका आनन फानन में उपचार जारी है । मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक कोतबा निवासी बेगाबाहर का बताया जा रहा । फ़िलहाल मौके पर पुलिस पहुच कर जांच कर रही है वही मृतकों के परिवारजनों को सूचना कर दिया गया है ।

