

कोतबा – चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोगबाहर में शनिवार को एक युवक की 30 फीट ऊपर ईमली के पेड़ पर लटकती मिली । पुलिस की जाँच में परिजनों ने बताया कि युवक मधुसूदन यादव उम्र 30 साल निवासी रोकबाहर का निवासी था जो बीते एक सप्ताह से दूसरे के यहाँ से खेत जुताई करने जा रहा था लेकिन शनिवार को युवक खेत जुताई के बाद से खाना खा कर निकला जिसके बाद रात करीब 9 बजे पेड़ पर जा कर फाँसी लगा लिया । परिजनों का कहना था कि कुछ दिनों पहले युवक ने 2.5 लाख रुपये लोन में लिया था । जिसके प्रेशर से युवक ने फाँसी लगा ली । फ़िलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिए है। पंचनामा कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है ।

