

गोल्डी साहू की रिपोर्ट
कोतबा :- जशपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है इसी बीच बुधवार की सुबह 9 बजे मुखबिर की सूचना में कोतबा पुलिस ने 228 पीस कोरेक्स बेचने वाले अपराधी व उसके साथी को धर दबोचा । अपराधी के पास से भारी मात्रा में 228 पीस कोरेक्स की दवाई पुलिस के हाथ लगी है । इस अपराध में मुख्य अपराधी मनीष राजपूत ओर उसका सहयोगी साहिद खान को शामिल था । बताया जा रहा है कि ये सभी लम्बे समय से नशीली दवाओं का खरीद बिक्री कर रहे थे और आये दिन पुलिस को चखमा दे कर निकल जाते थे लेकिन इस बार कोतबा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है इस सफलता में प्रमुख रूप से कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंग, उपेंद्र सिंग , सहित ट्राफिक पुलिस के जवान पुस्तक यादव, ओर दिलीप नाग का अहम योगदान रहा है ।

