

गोल्डी साहू की रिपोर्ट

जशपुर :- कोतबा व जामझोर सब स्टेशन में पिछले 6 घंटे से विद्युत व्यवस्था ठप है । ग्रामीणों ने बिजली आने की सूचना पर विभाग को कॉल लगाया तो कई कर्मचारी कॉल तक नहीं उठा रहे है जबकि कुछ कर्मचारियों ने 33 के वी का हवाला देकर मौन हो गए बताया जा रहा है कि बिजली सुबह 5:00 से गोल हो गई है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों को इस ओर कोई सुध व सूचना नहीं है सावन सोमवार के दिन नगर में पानी की किल्लातों का सामना करना पड़ रहा है बिजली नहीं आने से नगर में पानी सप्लाई बंद है लोगों को पीने के पानी वह स्नान करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लोगों ने विद्युत व्यवस्था पर कड़ा दुःख जाहिर किया है ।
