

गोल्डी साहू कोतबा
जशपुर :- कोतबा में इन दिनों किसान काफी परेशान हो रहे है बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कोतबा के आस पास के गाँव मे बारिश नही हुवा है जिसे खेतो में सुखा नज़र आ रहा है रोपा व थरहा जैसे कार्य रुक गया है खेतो के धान में पानी की कमी से पिला पन आने लगा है किसान परदेसी साहू, त्रिलोचन बंजारा , छोटे लाल साहू गुलाब पटेल , बौद्ध साय सिदार, मदन बेहरा , आदि बंजारा, दीपक शर्मा ने पत्थलगांव sdo को आवेदन के माध्यम से नहर में पानी देने के लिये आवेदन किया था जिसमे हम किसानों को अब तक पानी नही मिला और आवेदन दिए हुवे 10 दिनों से अधिक का समय हो चुका है ।

Sdo पत्थलगांव नरेद्र सिन्हा :- कोतबा के किसानों का आदेवन मिला है नहर कहीं पे क्षतिग्रस्त है जल्द ही लेबर भेज कर रिपेयरिंग करवाया जाए गा ओर किसानों के खेत तक पानी भेजा जाए गा ।
