कोतबा – सोमवार की सुबह 8:00 बजे कोतबा लवाकेरा मार्ग में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खेत में गिरा । इस हादसे में ड्राइवर और 7 साल का बच्चा बाल बाल बच्चे । स्थानियों का कहना है कि यह ड्राइवर की लापरवाही है क्योंकि रास्ता क्लियर था उसके बाद भी ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुवा । लेकिन गनीमत रही कि किसी को कुछ नही हूवा । बताया जा रहा है कार लैलूंगा का है जिसका नम्बर JH 1FW3538 है दुर्घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है ।


