

कोतबा – रवि फसल को लेकर किसान प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान की खेती कर रहे है लेकिन इस वर्ष बे मौसम बारिश से धान की फसल काफी ज्यादा खराब हो रही है यहां के किसान गुलाब पटेल, परदेसी साहू, ललित साहू ,लल्ला गुप्ता , जीवन बंजारा , प्रेम बंजारा सहित कई बड़े किसान इस बे मौषम बारिश से परेशान है । यहां खामगड़ा जलाशय योजना से प्रतिवर्ष हजारों किसान रवि फसल में धान की खेती करते हैं लेकिन इस वर्ष किसान काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं वही परदेसी साहू किस ने बताया कि इस वर्ष खराब फसल के साथ धान का मूल्य भी काफी ज्यादा कम हो गया है जिससे इस बार बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।

