

गोल्डी साहू कोतबा- महाशिवरात्रि को लेकर आयोजन समिति ने शिव मंदिर सती घाट में तैयारी पूरी कर ली है मंदिर के पुजारी धीरज शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी आयोजन भव्य रूप में किया जाए गा । महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से ही अखण्ड रामायण का पाठ किया जाए गा । जिसके बाद महाशिवरात्रि के दिन प्रातः 4 बजे ऐतिहासिक भस्म आरती की जाए गी जिसमे बाद जलाभिषेक प्रारंभ किया जाए गा , साथ ही दोपहर 12 बजे महारुद्राभिषेक के बाद नगर के श्याम मंदिर बाबा की बारात निकाली जाए गी जिसमे हजारों भक्त सामिल होंगे साथ ही बाबा के बारात में अनेकों झाँकी का प्रस्तुति किया जाए गा । सैकड़ो भक्तों द्वारा दीपदान भी कर बाबा लड्डू से भव्य श्रृंगार करके महाआरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया जाए गा ।


प्रचलित मान्यता के अनुसार सतीघाट के शिव धाम में भगवान महाकाल की 3 फीट की प्राचीन शिवलिंग स्थापित है। शिवलिंग की स्थापना 1984 में किया गया है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की स्थापना गुप्त रुप से की गई थी। इसलिए इसका नाम गुप्तेश्वर महादेव धाम पड़ गया। जहां महाशिवरात्रि पर हर साल विशाल मेला का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि भगवान गुप्तेश्वर महाराज के दर्शन करने से संतान की प्राप्ति व घर में सुख शांति मिलती है
