

कोतबा । कोतबा चोकी क्षेत्र के फिटिंग पारा पुलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा


व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे आनन फानन में प्रथमिक उपचार के लिए कोतबा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां घायल व्यक्ति का ईलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर कोतबा से लैलूंगा की ओर जा रहा था वही बाइक सावर आपने साथी के साथ सुरँगपानी से आपने घर बागबहार की ओर जा रहा था । हादसे में बागबहार निवासी रमेश कुमार 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई है ।

