

कोतबा – कोतबा चौकी क्षेत्र के मंडी मार्ग में सोमवार की सुबह 11 बजे ट्रैक्टर में टेन्ट लोड कर फरसाटोली की ओर जा रही थी । उसी समय टेन्ट लोड टैक्टर अनियंत्रित होकर खेत मे जा गिरा जिसमे टैक्टर चालक गभीर रूप से घायल हो गया । जिसमें चालक के पेट मे गभीर चोट गई । घटना के बाद नगर के अर्जुन नायक व बन्नी सिंग के मानवता का परिचय देते हुवे नजदीक के प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया । लेकिन उपचार के द्वरान चालक का दर्द व अधिक रक्त चाप से मौत हो गई । चालक नकुल डोम पतराटोली निवासी बताया जा रहा है ।


