

कोतबा – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है जिसमे जशपुर जिले के कोतबा हाई स्कूल का छात्र यशवंत श्रीवास ने मैथ्स में सर्वाधिक 88% के साथ पूरे स्कूल सहित नगर में टॉप स्थान प्राप्त किया है । यसवंत 2023 में 10 वी में भी पूरे स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया था । यशवंत के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के बाद सभी ने उनको बधाई व शुभकामनाएं दिया । यशवंत के पिता जी का कुछ दिनों पूर्व में ही आकस्मिक निधन हो गया था उसके बाद उनकी माता ने मजदूरी व खेती करके यशवंत का पढ़ाई जारी रखा । स्कूल के प्रचार्य जे के सिदार ने बताया कि यशवंत काफी होनहार छात्र है । इसका पढ़ाई करने का अलग की सेली है । यह आगे जा कर ओर ऊँचे नम्बरो से पास हो कर नाम रौशन करे गा । वही यशवंत ने आगे चल कर इंजीनियरिंग करने की बात कहि व साथ ही सरकार से आगे की पढ़ाई के लिए मदद करने की गुहार लगाई है ।

