गंझियाडीह में फ्लड लाइट जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का सीएम मैडम के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन।

Spread the love

जशपुर- ग्राम जगदीशपुर ग्राम सोठी की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फायनल मैच में मुख्यातिथि श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय द्वारा टॉस कराकर शुभारंभ करते हुए फाइनल में पहुंचे दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचित कराया गया।JCC जगदीशपुर के टिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 51 रनांे का लक्ष्य स्टार इलेवन सोठी के सामने खड़ा कर दिया।
फाइनल में पहुंची दोनांे ही टीम सर्व श्रेष्ठ रही । फाइनल मैच में अंत तक निर्णय करना मुश्किल है कि कौन टीम विजेता है।क्योंकि क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल है बातें कौशल्या विष्णुदेव साय ने ग्राम पंचायत गझियाडीह में आयोजित फ्लड लाइट जीपीएल सीजन 3 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है। जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है। जहां मैच में अंत तक रोमांच बना रहा। वही मुख्यातिथि कौशल्या साय द्वारा विजेता टीम को व विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के कर कमलों से उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
27 मई से शुरू हुआ यह प्रतियोगिता में 32 टीमांे के बीच हुआ मुकाबला ग्राम पंचायत गंझियाडीह में जीसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीण स्तरीय सात चार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दस दिवस तक आयोजित प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। JCC जगदीशपुर व STAR इलेवन सोठी की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फायनल मैच में ग्राम जगदीशपुर के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 51 रनांे का लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसका पीछा करने उतरी सोठी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आंकड़ा पहुंचा नहीं पाई। इसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोलू को मैंन आफ द सीरीज का अवॉर्ड विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश भगत जिला पंचायत सदस्य एवं मैंन आफ द मैच शरद रजवाड़े को विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर साय भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वेस्ट बॉलर बलराम को सरपंच हेमलता पैंकरा वेस्ट बेस्टमैन गोलू उड़ेल को भाजयुमो महामंत्री कमल यादव वेस्ट फील्डर बंटी को शिशुपाल यादव प्रबंधक कोनपारा एवं वेस्ट कीपर शोमिल को भाजयुमो उपाध्यक्ष शिवकुमार साय वेस्ट अंपायर नंदकिशोर साहू को पूर्व सरपंच जयकृष्ण साय पैंकरा वेस्ट व्यवस्थापक दिलभजन यादव को विधान सभा विस्तारक अजीत शर्मा एवं करम साय को योगेश्वर मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता के हाथों उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जीसीसी ने क्रिकेट प्रेमी राकू गुप्ता के सौजन्य से विजेता टीम के लिए सुंदर ट्राफी एवं अनूप गुप्ता पंडरीपानी के द्वारा रनरअप टीम को ट्राफी प्रदान कर सहयोग के लिए आभार जताया।कार्यक्रम में गोलू मिश्रा, हनुमान पारीक,संगीता पैंकरा,पंकज गुप्ता,दीपक राम,गोपेशचंद्र साय,संपति साय,बैजनाथ साय,शिवप्रसाद गुप्ता,केदार यादव , जसमत साय, एल एस सिदार,जे के सिदार सुखराम निराला मुन्ना साय अमरजीत सिंह ,अरुण गुप्ता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    समग्र शिक्षक फेडरेशन जशपुर में संगठनात्मक पुनर्गठन — अजय गुप्ता लगातार दूसरी बार बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष, वहीं यशवंत कुमार यादव बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveसमग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला जशपुर में लोकतांत्रिक प्रणाली के आधार पर सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से संगठन का जिला स्तरीय निर्वाचन कार्य…

    छत्तीसगढ़ के कवि को मिला बड़ा सम्मान — गौरवान्वित हुवा जशपुर -जगबंधु राम यादव “विद्यावाचस्पति

    Spread the love

    Spread the loveपत्थलगांव। छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध ओज एवं आध्यात्म चेतना के कवि डॉ जगबंधु राम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *