


कोतबा – रात्रि कालीन तपेश गुप्ता स्मृति में आयोजित क्रिकेट मुकाबला का आज होगा फाइनल मैच । धर्मजयगढ़ और ननसिया के बीच मुकाबला रात 8 बजे से हाई स्कूल मैदान में होगा लाइव मैच । यहां मुकाबला के मुख्य अतिथि पत्थलगांव के विधायक गोमती साय होगी। सीज़न 2 में 30 टीमो में भाग लिया था जिसमे सबसे अच्छा प्रदर्शन ननसिया और धरमजयगढ़ की टीम ने किया है जिसके बाद दोनों टीमो ने फाइनल में जगह बनाया है दोनों ही टीमो में विस्फोटक बल्लेबाज सामिल है


जिसमे ननसिया मे निमेष भगत , छोटू, जिसे बल्लेबाज है तो वही धरमजयगढ़ में अली अज़गर, हाइड्रा जैसे खूंखार बल्लेबाज है ननसिया टीम के मालिक बिलू साहू ने बताया कि ननसिया की टीम काफी तगड़ी है और यह मैच विनर टीम है
