

कोतबा । अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता महिला ने घर के म्यार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतबा चौकी क्षेत्र के कोतबा निवासी मिथुन रोहीदास के 30 वर्षीय पत्नी सुमित्रा तिर्की आज सुबह 9 बजे अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतका कुछ वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी। अचानक आज सुबह घर के म्यार में रस्सी की मदद से फांसी लगा ली.


कोतबा चौकी प्रभारी नारायण प्रसाद साहू का कहना है कि परिजनों की सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आखिर आत्महत्या के पीछे वजह क्या है।

