

जशपुर – कोतबा नगर पंचायत के बेगाबाहर बाहर में एक गर्भवती महिला को करैत ने काट लिया। जिसका उपचार कोतबा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । बताया जा रहा है कि महिला पानी पीने जा रही थी तभी ज़हरीली करैत ने महिला ने पैर को काट लिया जिसके बाद महिला को तत्काल कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जिसका उपचार जारी है । पिछले दो दिनों में कोतबा में तीन लोगो को साँप ने काटा है जिसमे से एक कि मौत हो चुकी है

