

कोतबा :- कोतबा में मंगलवार को दोपहर 2 बजे कारगिल चौक स्थित किराये के मकान में गंजियाडीही स्कूल में पदस्थ बाबू आदित्य साहू उम्र 35 साल की मिली लाश । लाश को देखने के बाद रूम मालिक ने कोतबा पुलिस को दी सूचना । सूचना के बाद पुलिस जाँच करने के लिए रूम में पहुची । पुलिस ने बताया कि किराये द्वारा बताया गया कि मृतक की पत्नी का रूम मालिक के पास कॉल आया कि मेरे पति का कॉल नही लग रहा है जा कर देखिए तो ओ रूम में है या नही । तभी रूम मालिक द्वारा जा कर देखा गया तो ओ सोया हुवा था जिसके बाद डॉ को बुलाया गया और डॉ की जाँच में युवक मृत पाया गया । फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है परिजन आने के बाद पी एम कर आगे की कार्यवाही की जाए गी ।


