

गोल्डी साहू की रिपोर्टिंग
कोतबा :- जशपुर जिले के फरसाबहार अन्तर गत अम्बाकछार डेम में युवक की डूबने से हुई मौत । बताया जा रहा है कि युवक कोतबा के लकरामुड़ा ( पैंकरा ) बस्ती का रहने वाला था। जो गुरुवार को दोपहर 1 बजे अपने 3 दोस्तों के साथ डेम नहाने के लिये गया हुवा था । जिस दौरान पानी के बहाव व गहराई में जाने से युवक की मौत हो गई । लेकिन इस बीच युवक की वापसी नही हो पाई । जिसके बाद गाँव के सरपंच को सूचना दिया गया । ओर सरपंच के माध्यम से जिला प्रशासन की टीम को अवगत कराया गया । सरपंच राकेश पैंकरा द्वारा बताया गया की युवक का नाम गंगाधर पैंकरा उम्र 18 साल निवासी कोतबा ( लकरामुड़ा ) है। फ़िलहाल गोताखोर की टीम युवक की बॉडी तलाश कर रही है


