

गोल्डी साहू की रिपोर्ट
जशपुर :- कोतबा चौकी के वार्ड क्रमांक 05 निवासी अकबर सिदार की नाबालिग बेटी ने गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अपने ही घर मे फोरेड( जहर ) का सेवन कर ली। जिसकी जानकारी परिवार जनों को होने के बाद उसे फ़ौरन नजदीकी कोतबा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसका उपचार के द्वरान मौत हो गया । फ़िलहाल मामले में पुलिस शव पंच नामा तैयार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ओर पुलिस अगल अगल एंग्लो से आत्महत्या की वजह की जांच कर रही है ।

