

सत्यनारायण बंजारा की रिपोर्ट
जशपुर:- कोतबा मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वी की 89 छात्राओ वितरण किया गया सायकिल । कार्यक्रम में शाला समिति के अध्यक्ष हेमवती भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमन सुनील शर्मा, सावरिया अग्रवाल, कुसुम पैंकरा, गजेन्द्र नारंग, परमानंद पैंकरा , अजय गुप्ता व शाला के प्राचार्य उत्तम यादव , सलीब मनोज तिर्की, लक्ष्मी पटेल, व समस्त स्टाप उपस्थित रहे ।


शाला समिति के अध्यक्ष हेमवती भगत ने सरस्वती योजना के बारे में छात्राओ को बताया कि
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना,स्कूल छोड़ने की दर को कम करना,छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है ।

