

जशपुर :- कोतबा मण्डल से पहले बार जिला उपाध्यक्ष का पद मिलने से मण्डल में काफ़ी उत्साह का माहौल नजऱ आ रहा है कोतबा से महिला नेत्री हेमवती भगत को जिला उपाध्यक्ष का पद मिला है सोमवार को साम छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण श्री देव ने जिला जशपुर की नई टीम की घोषणा की है भरत सिंग के नेतृत्व में हेमवती भगत को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है कोतबा में पहली बार किसी कार्यकर्ता को जिला का बड़ा पद दिया गया है पूर्व मण्डल अध्यक्ष सावरिया अग्रवाल ने बताया कि यह कोतबा के लिए विकास का विजन बनने वाला है


जिला में मुख्यमंत्री होने के साथ मण्डल में जिला उपाध्यक्ष बनने से नगर सहित आस पास के क्षेत्र में विकास की नींव रखने का काम आएगा । और विकास का कार्य तेजी से होगा । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी ।

