!!कोतबा से शुभाष साहू की रिपोर्ट!!



जशपुर:- कोतबा यात्री प्रतीक्षालय में व्याप्त अव्यवस्था से यात्री सहित यहां बस स्टैंड में संचालित दुकानदार परेशान हैं यहां बसों में सफर करने वाले लोगों को सुलभ शौचालय के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण इस्तेमाल नहीं हो रहा जिसके कारण आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”

नगर का बस स्टैंड पहले से ही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वहीं निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में भारी अव्यवस्था फैली हुई हैं। यात्री प्रतीक्षालय में नियमित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से जहां तहां गंदगी पसरी रहती है। तो वही यात्री प्रतीक्षालय परिसर में शराब की बोतलें डिस्पोजल गिलास मवेशियों के मल मूत्र होने से गंदगी और बदबू का आलम रहता है। प्रतीक्षालय में पंखे तो है परंतु बंद पड़े हैं मजबूरन यात्री बस स्टैंड के आसपास की दुकानों में शरण लेने को मजबूर है। मगर यात्रियों की सुविधा के लिए ना तो नगर प्रशासन को कोई ध्यान है और ना ही जनप्रतिनिधि। वही नागरिकों सहित यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड व्यवस्थित नहीं है यहां कई सुविधाओं का अभाव है। बस स्टैंड परिसर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर दोपहिया चार पहिया वाहनों बड़ी वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर दिया जाता है। जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। यहां प्रतिदिन 25 से अधिक बसों का आवागमन रहता है। यह बसें रायपुर,बिलासपुर, रायगढ़ ,अंबिकापुर जशपुर,पत्थलगांव सहित ग्रामीण अंचलों के ओर आना-जाना करते हैं ऐसे में हर दिन सैकड़ों लोग कोतबा आते जाते रहते हैं जिन राहगीरों को बस का इंतजार करना होता है। वही यात्रीगण यात्री प्रतिक्षालय के बाहर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं लेकिन यात्री प्रतिक्षालय में फैली गंदगी एवं अव्यवस्था को देखकर कोई भी यात्री प्रतिक्षालय में बैठना व खड़ा होना नहीं चाहता मजबूरन यात्रियों को बस स्टैंड के दुकानों में रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है बता दें कि यात्री प्रतीक्षालय में पंखे बंद पड़े। अधिकारियों के नियमित निरीक्षण नहीं करने की वजह से प्रतीक्षालय की हालत बदतर हो चुकी है फिलहाल यात्री सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय को व्यवस्थित करने कोई पहल नहीं होने से यात्री सहित दुकानदार भी परेशान हैं।
