➡️ चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत जशपुर पुलिस ने सुलगाई अंधे कत्ल की गुत्थी➡️ माह फरवरी में हुई थी, मृतक की हत्या➡️ आरोपी की धमकी से, डर गए थे मृतक के परिजन, कर रहे थे अंतिम संस्कार की तैयारी

Spread the love

सत्यनारायण बंजारा की रिपोर्ट
जशपुर:- कोतबा


➡️ मृतक की बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया था, केस दर्ज
➡️ पी एम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर हुई थी, हत्या का खुलासा
➡️ आरोपी के भय से, परिजन मामले के संबंध में नहीं बता रहे थे पुलिस को
➡️ पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से, काम करते हुए सुलझाया मामले को
➡️ आरोपी सुखनंदन गिरफ्तार
➡️ नाम गिरफ्तार आरोपी:- सुखनंदन भूइहर, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम पतराटोली, सराईटोली, चौकी कोतबा, जिला जशपुर ( छ. ग)।
➡️ आरोपी के विरुद्ध चौकी कोतबा में हत्या के लिए बीएनएस की धारा 74,103(1),351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध
➡️ नाम मृतक :- विनोद भूइहर, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम पतराटोली, सराईटोली, चौकी कोतबा, जिला जशपुर ( छ. ग)।
—00—
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती विमला प्रधान, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम पंडरीडीपा , थाना सुंदरगढ़, जिला सुन्दरगढ़(उड़ीसा ) जो कि मृतक विनोद भूइहर की बहन है, के द्वारा दिनांक 26.02.25 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी बहन के द्वारा फोन कर उसे सूचना दिया गया था कि भाई की मृत्यु हो गई है, जिस पर वह अपने परिजनों के साथ, अपने भाई मृतक विनोद भूइहर के गांव , चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत पतराटोली, सराईकोना, आई, और देखा कि, उसका भाई मृतक विनोद भूइहर, बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा है, उसके सिर में चोट लगा है, जिससे खून निकल रहा था, उसके कपड़े व हाथ से भी खून निकल रहा था, तथा घर वाले मृतक की अंतिम क्रियाक्रम की तैयारी कर रहे थे, अपने भाई की मृत्यु के कारण के संबंध में अपने भाई की पत्नी से पूछने पर, उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी, जिस पर प्रार्थिया को अपने भाई मृतक विनोद भूइहर की मृत्यु के संबंध में संदेह होने पर, उसके द्वारा चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
➡️ रिपोर्ट पर चौकी कोतबा पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मर्ग कायम करते हुए, ग्राम पतराटोली, सराईकोना जाकर, मृतक विनोद भूइहर के घर में शव का पंचनामा किया गया, प्रथम दृष्टिया मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर, पुलिस के द्वारा, डॉक्टर से शव का पोस्ट मार्डम कराया गया, व फोरेंसिक टीम की भी मदद ली गई।
➡️ डॉक्टर की पी एम रिपोर्ट व फोरेंसिक टीम रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ कि, मृतक विनोद भूइहर की मृत्यु स्वाभाविक नहीं थी, उसकी मृत्यु किसी व्यक्ति के द्वारा चोट पहुंचाने के कारण हुई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा चौकी कोतबा में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 74,103(1),351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
*➡️ चूंकि आरोपी अज्ञात था, अतः विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा लगातार, परिजनों, आस पड़ोस, रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही थी, कि मृतक विनोद भूइहर की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, मगर सभी के द्वारा मामले के संबंध में अनभिज्ञता , जताई जा रही थी, यहां तक कि मृतक की पत्नी से भी मृतक की मौत के संबंध में जानकारी नहीं मिल पा रही थी,।पुलिस के द्वारा मृतक की हत्या अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही थी, साथ ही गांव में अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से ज्ञात हुआ कि मृतक विनोद भूइहर का , गांव के ही एक संदेही सुखनंदन भूइहर से मृत्यु से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, व जिसके सम्बन्ध में किसी को बताने पर संदेही सुखनंदन भूइहर के द्वारा मृतक की पत्नी व बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
➡️ जिस पर पुलिस के द्वारा मृतक की पत्नी तिजो बाई को विश्वास में ले कर पूछताछ करने पर, मृतक की पत्नी ने बताया कि 25.02.25 को, गांव से सरपंच बनने, की खुशी में, गांव वालों के द्वारा, डी. जे. लगाया गया था। डी. जे. देखने, सुनने व नाचने, मृतक विनोद भूइहर, अपनी पत्नी तिजो बाई व अपनी बेटी तथा बेटा के साथ गया था। डीजे देखने के बाद मृतक विनोद भूइहर, अपनी पत्नी तिजो बाई व बेटी साथ, शाम करीबन 8.00 बजे वापस लौट रहा था , तभी रास्ते में गांव का आरोपी सुखनंदन भूइहर उम्र 29 वर्ष, मिला व मृतक विनोद भूइहर की पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा, मृतक के द्वारा आरोपी सुखनंदन को, छेड़ने से मना करने पर, सुखनंदन भूइहर के द्वारा, मृतक विनोद भूइहर से हाथ, मुक्का, लात से मारपीट की गई थी, व मृतक के सिर को सीसी रोड पर जोर जोर से पटका गया था, मृतक के घायल होने पर , आरोपी सुखनंदन भूइहर के द्वारा, मृतक की पत्नी तेजी बाई व बेटी के साथ मिलकर, मृतक विनोद भूइहर को घर लाए थे, जहां रात्रि 09.00 बजे मृतक विनोद भूइहर की मृत्यु हो गई थी। आरोपी सुखनंदन भूइहर के द्वारा मृतक की पत्नी व बेटी को घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिससे वे भयभीत हो गए थे।
➡️ पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी सुखनंदन भूइहर उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम पतराटोली, सराईकोना चौकी कोतबा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर, उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर 28.08.25 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षक, बूटा सिंह, अभय चौबे, सुशील तिर्की, निर्मल नाग व अमित साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से कोतबा क्षेत्र में हुए एक हत्या के प्रकरण को सुलझाते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है*

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शासकीय नवीन महाविद्यालय,बागबहार में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया

    Spread the love

    Spread the loveजशपुर :- बागबाहर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रजत समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता – प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय…

    वार्ड क्रमाक 14 सामुदायिक भवन में बप्पा के विसर्जन के पूर्व, शुक्रवार को भव्य भण्डारे का आयोजन ।

    Spread the love

    Spread the loveसत्यनारायण बंजारा की रिपोर्ट कोतबा :- नगर के वार्ड क्रमांक 14 में पिछले 5 वर्ष से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एतिहासिक एवं भव्य रूप से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *