

जशपुर :- बागबाहर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रजत समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्षता – प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार आदरणीय श्री छविलाल सिदार जी। इस कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन व द्वीप प्रज्वलन के पश्चात राज्यगीत के साथ हुआ।


इस रजत जयंती के मुख्य अतिथि- श्रीमती धनियारो परहा / अध्यक्ष जनपद पंचायत पत्थलगांव जिन्होंने इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़@50 एवं विकसित छत्तीसगढ़@2047” के विषय में अवगत कराया।

विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता –
श्री वेद प्रकाश भगत / जिला पंचायत सदस्य जशपुर जिन्होंने छत्तीसगढ़@50 एवं विकसित छत्तीसगढ़@2047” के विषय में हमारे महाविद्यालय के छात्रों को छत्तीसगढ़ स्थापना व छत्तीसगढ़ के वर्तमान तक की स्थिति व विकास के गति से अवगत कराये।
अति विशिष्ट अतिथि
श्रीमती सुरुचि पैंकरा/ जिला पंचायत सदस्य जशपुर
श्री कलम विश्वकर्मा-जनपद पंचायत सदस्य पत्थलगाँव
श्री रवि परहा-सरपंच ग्राम पंचायत बागबहार
श्रीमती दिलमति सिंह-सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी-बी
श्री अशोक बंजारे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बागबहार
जिन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ के स्थापना व विकास की राह जानकारी प्रस्तुत किये व अवगत कराये।
अन्य अतिथि –
श्रीमती मिना चौहान / पूर्व बी.डी.सी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष
श्री सांवरिया अग्रवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष कोतबा
श्री रवि आपट – महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा कोतबा
श्रीमती भगवती पैंकरा – पूर्व सरपंच मयूरनाचा
इन्होंने 25 वर्षों की विकास की यात्रा से जुड़े सम्बंधित विषयों से अवगत कराये।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता – प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार
कार्यक्रम के सयोंजक-सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र सुश्री मोनियावती साय
धन्यवाद ज्ञापन – सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान डा. श्री नीलम करकेट्टा
मंच संचालन-सहायक प्राध्यापक इतिहास श्री विपिन तिर्की

जिन्होंने हमें विद्यार्थियों की जिज्ञासा और उत्साह ने कार्यक्रम को और भी सार्थक बना दिया। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें राज्य की उपलब्धियों और प्रगति की गाथा से भी परिचित कराया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा विद्यालय के शिक्षक गण एवं कार्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का भारी संख्या में उपस्थिती रहा और अंतिम में राष्ट्र गान से कार्यक्रम का समापन किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
