

गोल्डी साहू की रिपोर्ट
जशपुर :- कोतबा गुरुवार को दोपहर नहाने गए युवक गंगाधर पैंकरा की डेम में डूबने से हुई थी जिसका आज दोपहर 12:00 बजे डोंगादरहा स्थित नदी में लाश मिली है लाश को ग्रामीण ने देखा जिसके बाद फरसाबहार पुलिस को सूचना दी । फ़िलहाल फरसाबहार पुलिस घटनास्थल में पहुच के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है



